रोड मापी में मनमानी पर विरोध, डीसी को सौंपा ज्ञापन

रोड मापी में मनमानी पर विरोध, डीसी को सौंपा ज्ञापन

By Akarsh Aniket | November 12, 2025 8:30 PM

गढ़वा. गढ़वा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष बबलू पटवा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर शहर के मेन रोड पर शिवालय कंस्ट्रक्शन द्वारा की जा रही मनमानी मापी और लाल निशान लगाने का विरोध किया है. चैंबर ने बताया कि बीते दिनों रात में मेन रोड स्थित कई मकानों पर मनमाने ढंग से 2 से 3 मीटर तक लाल निशान लगाये गये, जिससे लोगों में भारी आक्रोश फैल गया. ज्ञापन में कहा गया है कि पहले भी कई बार सड़क की मापी हो चुकी है, जिसमें केवल मामूली अतिक्रमण पाया गया था. नगर परिषद के अनुसार कचहरी से बिजली ऑफिस तक सड़क की चौड़ाई 55 फीट है, जबकि मौजूदा चौड़ाई 52 फीट है, जो नियमानुसार है. बबलू पटवा ने कहा कि जब शहर के बाहर बायपास रोड बना हुआ है, तब मेन रोड पर मकान तोड़ना अनुचित है. डीसी ने मामले में शिवालय कंस्ट्रक्शन से स्पष्टीकरण मांगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है