कचरा निस्तारण, अतिक्रमण व पेयजल की समस्याएं उठायी

कचरा निस्तारण, अतिक्रमण व पेयजल की समस्याएं उठायी

By Akarsh Aniket | November 12, 2025 8:28 PM

कॉफी विद एसडीएम में नगर निकायों की समस्याओं हुई चर्चा प्रतिनिधि गढ़वा सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को नियमित साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम का आयोजन किया गया. इस संवाद कार्यक्रम में गढ़वा और मझिआंव नगर निकायों के निवर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. गढ़वा नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्ष पिंकी केसरी, पूर्व अध्यक्ष अनीता दत्त, मझिआंव नगर पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष सुमित्रा देवी, उपाध्यक्ष सुनीता देवी सहित लगभग दो दर्जन पूर्व पार्षद मौजूद रहे. सभी ने नगर निकायों से संबंधित समस्याओं, नागरिक सुविधाओं, स्वच्छता, पेयजल, सड़क, प्रकाश व्यवस्था और शहरी विकास योजनाओं पर अपने सुझाव रखे. गढ़वा नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष पिंकी केसरी ने कहा कि जलापूर्ति पाइपलाइन बिछाने के दौरान जगह-जगह सड़कों को नुकसान हुआ है, लेकिन संवेदक द्वारा उनकी मरम्मत नहीं करायी गयी. उन्होंने सुखबाना में निर्माणाधीन कचरा निस्तारण प्लांट में आ रही बाधाओं को दूर करने की भी मांग की. पूर्व अध्यक्ष अनीता दत्त ने कहा कि 2013 में शुरू हुई शहरी जलापूर्ति योजना के बावजूद कई वार्डों में अब तक पानी नहीं पहुंचा है. उन्होंने शहर में बढ़ते ऑटो और ई-रिक्शा से लगने वाले जाम की समस्या पर नियंत्रण की मांग की. साथ ही कहा कि सहिजना क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को पूर्ववत शहरी क्षेत्र से जोड़ा जाये. पूर्व पार्षद जितेंद्र सिन्हा ने नगर परिषद की लंबित योजनाओं की समीक्षा की मांग करते हुए कहा कि तीन श्मशान घाटों की निविदा के बावजूद काम शुरू नहीं हुआ. उन्होंने गोविंद हाई स्कूल मैदान के सीमांकन और रंका मोड़ पर पेयजल एवं शौचालय सुविधा की भी मांग की. गढ़वा थाना के सामने कैशरे हिंद जमीन पर नगर परिषद द्वारा दुकानों के निर्माण और आवंटन प्रक्रिया पर कई सदस्यों ने गंभीर आपत्ति जतायी. इस पर एसडीएम ने कहा कि प्रकरण की जांच की जा रही है और रिपोर्ट उपायुक्त को भेजी जाएग. पूर्व पार्षद विनोद प्रसाद ने सरस्वती और तिलैया नदियों से अतिक्रमण हटाने की मांग की, जबकि दिनेश कुमार ने दानरो नदी किनारे कचरा रीसाइकलिंग में हुई अनियमितताओं की जांच की मांग रखी. अरविंद गुप्ता ने शहर के विकास के लिए मास्टर प्लान बनाने की आवश्यकता बताई, वहीं सुरेंद्र कश्यप ने घंटाघर की खराब घड़ी को नगर परिषद की लापरवाही बताया. मोहम्मद इबरार ने मझिआंव वार्ड 10 में अतिक्रमण हटाने और जलापूर्ति की मांग की. इसके अलावा गजाला सिद्दीकी बीना देवी, प्रमोद पाल, पूनम कांस्यकार, आलोक रंजन, मनोज मेहता, टिंकू गुप्ता, सुनील कुमार और उमेश मेहता ने भी कई मुद्दे उठाये. एसडीएम संजय कुमार ने सभी प्रतिभागियों को आश्वस्त किया कि उठाये गये सभी बिंदुओं पर गंभीरता से कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है