बालू चोरी में लिप्त सात लोगों पर की गयी निरोधात्मक कार्रवाई
लापो गांव में एसडीएम ने की छापेमारी, बालू इकट्ठा करते तीन टैक्टर धराये
लापो गांव में एसडीएम ने की छापेमारी, बालू इकट्ठा करते तीन टैक्टर धराये
सदर अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार ने रविवार शाम लापो गांव अंतर्गत कोयल नदी घाट का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नदी में तीन ट्रैक्टर बालू इकट्ठा करते हुए पकड़े गये. हालांकि, फोरलेन से नदी में प्रवेश करने के दौरान एसडीएम को देखकर तीनों ट्रैक्टर चालक और मजदूर मौके से भाग गये. इसी बीच मुखबिरी कर रहे बाइक सवारों को भी दौड़ाया गया, जिनमें से एक बाइक सवार को एसडीएम ने पकड़ लिया. उसकी निशानदेही पर सभी ट्रैक्टर मालिकों और चालकों की पहचान कर ली गयी. सभी आरोपी लापो गांव के रहने वाले हैं, जो दिन में नदी किनारे बालू इकट्ठा करते हैं और रात में उसका परिवहन करते हैं. बताया गया कि बाइक सवार मुखबिर घाट के चारों दिशाओं में तैनात रहते हैं और औचक छापेमारी की सूचना नदी में काम कर रहे लोगों तक पहुंचाते हैं. अवैध बालू कारोबार में संलिप्त और शांति भंग कर रहे सात लोगों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. जिन पर कार्रवाई की गयी है, उनमें जुम्मन खान, फैयाज खान, मेहताब खान, कोदू खान (सभी निवासी लापो), नीतीश तिवारी (भरठिया), राहुल कुमार (उरसुगी) तथा राजू कुमार और सुजीत उपाध्याय (बेलचंपा) शामिल हैं. एसडीएम ने कहा कि जिन लोगों पर पूर्व में भी निरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है और बेल बॉन्ड जमा करने के बावजूद वे दोबारा पकड़े गये हैं, उन्हें आदतन अपराधी घोषित कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जायेगी.
सूचना देने की अपील की
एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि संगठित बालू चोरों का गिरोह क्षेत्र की विधि-व्यवस्था के लिए लगातार चुनौती बना हुआ है. उन्होंने लोगों से अवैध बालू उत्खनन व परिचालन की जानकारी मिलने पर इसकी सूचना प्रशासन को देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जायेगाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
