साइकिल पर सियासत तेज, पूर्व विधायक और विधायक में सोशल मीडिया पर जुबानी जंग

साइकिल वितरण को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों और विधायकों की भूमिका बनी बहस का विषय

By DEEPAK | August 9, 2025 11:37 PM

साइकिल वितरण को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों और विधायकों की भूमिका बनी बहस का विषय गढ़वा. गढ़वा जिले के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों राज्य सरकार की साइकिल योजना को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. जहां एक ओर साइकिल वितरण शुरू हो चुका है, वहीं दूसरी ओर इस मुद्दे पर पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही और वर्तमान विधायक अनंत प्रताप देव के समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर तल्खी देखने को मिल रही है. पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने उठाया सवाल साइकिल वितरण को लेकर पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि अगर साइकिल वितरण का काम भी विधायक ही करेंगे, तो पंचायत प्रतिनिधि क्या करेंगे. उनका इशारा सीधे-सीधे इस ओर था कि योजनाओं के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों की भूमिका को नजरअंदाज किया जा रहा है. इस पर विधायक अनंत प्रताप देव के पुत्र मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने पिता की ओर से मोर्चा संभालते हुए सोशल मीडिया पर पलटवार किया. उन्होंने पूर्व में हुए साइकिल वितरण कार्यक्रम में भानु प्रताप शाही की तस्वीर साझा करते हुए लिखा भवनाथपुर की जनता झूठ और नफ़रत की राजनीति पसंद नहीं करती. कथनी और करनी में फर्क साफ नजर आता है. पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से हो रहा वितरण इसी बीच साइकिल वितरण कार्य अब पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से शुरू कर दिया गया है. इस पर पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने एक बार फिर सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए लिखा चलिए, दबाव में ही सही, स्कूल में साइकिल तो पहुंचा और पंचायत प्रतिनिधि को बांटने का अवसर मिला. वर्ना यह काम विधायक ही करते और वाहवाही लूटते. विपक्ष मजबूत हो तो घुटना तो टेकना ही होगा राजा साहब.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है