पीएलवी ने अनाथ बच्चों के घर जाकर उनकी मदद की

गढ़वा शहर के टंडवा मुहल्ला स्थित जनकपुरी में नशा उन्मूलन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By DEEPAK | June 27, 2025 9:40 PM

गढ़वा. गढ़वा शहर के टंडवा मुहल्ला स्थित जनकपुरी में नशा उन्मूलन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पीएलवी मुरली श्याम तिवारी ने अनाथ बच्चों के घर जाकर उनकी आर्थिक स्थिति एवं अन्य कई जानकारी हासिल किया. इस दौरान पाया गया कि ये अनाथ बच्चे बेसहारा हैं, इनका पालन पोषण करने व देखरेख करनेवाला कोई नहीं है. उन्होंने बताया कि बच्ची साक्षी कुमारी व सिंधु कुमारी के पिता का देहांत हो गया है, जबकि उनकी मां घर छोड़कर भाग गयी है. दोनों बच्चियों का पालन-पोषण दादी शकुंतला देवी ने किया है. इससे उनकी भी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गयी है. श्री तिवारी ने बताया कि इन बेसहारों को स्पॉन्सरशिप दिलाने के लिए कागजात लेकर बाल कल्याण समिति को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है तथा इसी मुहल्ले में एक और अनाथ बच्चा अनुज कुमार जिसके पिता नहीं है. किसी तरह से उसकी विधवा मां बच्चे का जीवन यापन कर रही है उसे भी स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ने के लिए आवश्यक कागजात लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है