पीएलवी ने चार वर्षों से गुमशुदा वृद्धा को उसके परिवार से मिलवाया

पीएलवी ने चार वर्षों से गुमशुदा वृद्धा को उसके परिवार से मिलवाया

By Akarsh Aniket | November 6, 2025 9:12 PM

प्रतिनिधि, श्री बंशीधर नगर जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा से जुड़े पैरालीगल वालंटियर (पीएलवी) ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए चार वर्षों से लापता मूकबधिर वृद्ध महिला को उसके परिवार से मिलवाया. जानकारी के अनुसार, पीएलवी कृष्णानंद दुबे दो माह पूर्व स्थानीय वृद्धा आश्रम पहुंचे थे. वहां उन्होंने वृद्ध महिला-पुरुषों की पेंशन चालू कराने की पहल की. इस दौरान उन्हें पता चला कि एक मूकबधिर वृद्ध महिला दो वर्ष से आश्रम में रह रही है, जिसका कोई ठिकाना ज्ञात नहीं था. नाम न मालूम होने पर आश्रम संचालक ने उसका नाम रीता देवी दर्ज किया था. जब पीएलवी सभी का आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार केंद्र ले गये, तो उक्त महिला का अंगूठा लगाने पर आधार नंबर और मोबाइल नंबर सामने आया. इसके जरिए उन्होंने महिला के परिजनों से संपर्क किया और उसकी जानकारी दी. गुरुवार को परिजन वृद्धा आश्रम पहुंचे, जहां महिला ने अपने बेटे और पोते को देखकर भावुक होकर रोना शुरू कर दिया. महिला के पुत्र पिंटू खान (निवासी – पांडेयपुर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश) ने बताया कि उसकी मां मोमिना खान चार वर्ष पूर्व बहन के घर गयी थी और लौटते वक्त लापता हो गयी थी. परिजनों ने वर्षों तक खोजबीन की लेकिन सफलता नहीं मिली. वृद्धा आश्रम के संचालक राकेश सिन्हा ने बताया कि महिला को दिसंबर 2023 में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के माध्यम से रखा गया था और नाम न पता होने के कारण रीता देवी के नाम से दर्ज किया गया था. उ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है