पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी : यमुना प्रसाद
पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी : यमुना प्रसाद
डंडई. डंडई प्रखंड क्षेत्र में शिव शिष्य परिवार ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान शिव शिष्य परिवार प्रखंड मुख्यालय के पैराडाइज पब्लिक स्कूल में पहुंचे, जहां पर विद्यालय के निदेशक सिकंदर प्रजापति के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण को लेकर सभा का आयोजन किया. इस दौरान शिव शिष्य परिवार के सदस्य यमुना प्रसाद रवि, नन्दु श्रीवास्तव , देव कुमार प्रसाद, राम बाबू ने बारी-बारी से पेड पौधो के बारे में बताया. उनहोंने कहा सबके जीवन में पेड़ पौधों की अहमियत है, पेड़ पौधे हमें क्यों लगाना चाहिए. पेड़ पौधों की संरक्षण हमें क्यों करनी चाहिए. पेड़ से क्या-क्या फायदे हैं सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारित जानकारी दिया गया. तत्पश्चात् विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण के लिए 25 पौधे तथा छात्र-छात्राओं को अपने घर पर लगाने के लिए 80 पौधों का वितरण किया गया. 25 पौधों को विद्यालय परिसर में शिव शिष्य परिवार के सदस्यों शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने मिलकर वृक्षारोपण किया. मौके पर शिव शिष्य परिवार के सदस्य यमुना प्रसाद रवि ने कहा कि पेड़ पौधे राजनीतिक का हिसा नहीं है, कई पेड़-पौधे धर्म से भी जुड़े हैं. पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सबों को पौधा लगाना चाहिए. नंदू श्रीवास्तव ने कहा कि आज के ही दिन 4 सितम्बर को हरीन्द्रानन्द जी के पुण्य तिथि मनायी जा रही है.उनके ही पुण्यतिथि पर हम सभी शिव शिष्य परिवार पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं. श्री वास्तव ने कहा कि हरिंद्रानंद जी का सपना था कि लोग अधिक से अधिक पौधे लगाए ताकि पर्यावरण शुद्ध हो और लोगों को शुद्ध ऑक्सीजन मिले.मौके पर शिव शिष्य परिवार के सदस्य सुनील कुमार, उदय राम, शिला देवी, प्रमीला देवी, राधिका देवी सहित विद्यालय के प्राचार्य बिंदु कुमार वरिष्ठ शिक्षक उपेंद्र कुमार, विकास कुमार, कनकलता कुमारी, अर्चना कुमारी, रीना कुमारी, शिवानी कुमारी, राधिका कुमारी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
