हेलमेट के बिना नहीं मिलेगा पेट्रोल: डीसी

सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक, दुर्घटनाओं की रोकथाम के लेकर हुई चर्चा

By Akarsh Aniket | September 8, 2025 9:33 PM

सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक, दुर्घटनाओं की रोकथाम के लेकर हुई चर्चा प्रतिनिधि, गढ़वा समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश ने सड़क सुरक्षा को लेकर जिला परिवहन कार्यालय द्वारा की जा रही कार्रवाइयों की जानकारी दी. इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात सुरक्षा और आमजन में जागरूकता फैलाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. उपायुक्त ने कहा कि अब बिना हेलमेट किसी भी वाहन चालक को पेट्रोल नहीं दिया जायेगा. इसके लिए सभी पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य किया गया है. बिना हेलमेट पेट्रोल लेने वाले चालकों की फोटो जिला परिवहन कार्यालय को भेजी जायेगी, ताकि चालान की कार्रवाई की जा सके. इसके साथ ही उन्होंने दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ ही लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना जरूरी है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्कूल-कॉलेज स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायें, ताकि बच्चों और युवाओं में सुरक्षित यातायात की आदत विकसित हो. साथ ही सड़क किनारे संकेतक लगाने, हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग और जागरूकता कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान देने को कहा. नशे में वाहन चलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: एसपी पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमन कुमार ने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए गश्ती और निगरानी को और मजबूत किया जायेगा. बिना हेलमेट वाहन चलाना, सीट बेल्ट का उपयोग न करना और नशे में वाहन चलाने जैसी गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगायी जायेगी. उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील की. बैठक में पुलिस, परिवहन, शिक्षा, पथ प्रमंडल और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ-साथ सांसद और विधायक प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व सुझाव दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है