बाजार-मोहल्लों में स्टीकर लगाकर व घर-घर जाकर लोगों को किया जागरूक

स्वदेशी उत्पाद अपनाने को लेकर भाजपा ने चलाया अभियान

By Akarsh Aniket | November 16, 2025 7:22 PM

स्वदेशी उत्पाद अपनाने को लेकर भाजपा ने चलाया अभियान प्रतिनिधि, गढ़वा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी की गढ़वा जिला कार्यसमिति और नगर मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने रविवार को शहर में स्वदेशी अपनाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. कार्यकर्ताओं ने पुरानी बाजार, माझिआंव मोड़, सोनपुरवा, रॉकी मुहल्ला, संघत मुहल्ला व मुख्य पथ स्थित दुकानों तथा घर-घर जाकर स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने वाले स्टीकर चिपकाये. साथ ही लोगों से भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील की. भाजपा नेता डॉ पातंजली केशरी ने कहा कि देश में निर्मित उत्पादों का उपयोग करने से विदेशी वस्तुओं के आयात पर होने वाले खर्च में कमी आती है. उन्होंने व्यापारियों और आम जनता से विदेशी सामान खरीदने व बेचने से परहेज करने की अपील की. साथ ही कहा कि खरीदारी से पहले यह जरूर देखें कि वस्तु मेड इन चाइना है या मेड इन इंडिया. उन्होंने कहा कि विदेशी वस्तुओं का त्याग करें, स्वदेशी अपनाएं केवल एक नारा नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की आत्मा है. स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने से भारत की अर्थव्यवस्था सशक्त होगी और राष्ट्रवाद एवं स्वाभिमान की भावना भी मजबूत होगी. इससे विदेशी कंपनियों पर निर्भरता कम होगी. अभियान के दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप, कैलाश कश्यप, अंशु कांस्यकार, संतोष कुमार, मनीष गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थ. स्वदेशी उत्पादों के उपयोग से देश की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों के उपयोग से घरेलू उद्योगों को बढ़ावा मिलता है और देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. जब हम स्थानीय स्तर पर निर्मित वस्तुएं खरीदते हैं, तो रोजगार के नये अवसर उत्पन्न होते हैं, जो भारत को तकनीकी और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में सहायक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है