छठी मईया के आशीर्वाद से सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे : मिथिलेश ठाकुर
पूर्व मंत्री ने किया छठ पूजा सामग्री का वितरण
गढ़वा. मेराल के डंडई रोड में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री झामुमो के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर ने छठ व्रतियों के बीच फल व छठ पूजा सामग्री का वितरण किया. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया. इस दौरान उन्होंने छठ व्रतियों के बीच 40 पेटी सेव, 20 बोरा संतरा, दो क्विंटल सिंघाड़ा, एक क्विंटल मूंगफली, 35 क्विंटल हल्दी, अदरक, मूली, गाजर आदि सहित नारियल, अगरबत्ती एवं अन्य पूजन सामग्री का वितरण किया. उन्होंने कहा कि छठी मईया सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद बरसाएं, ऐसी प्रार्थना है. मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष शंभु राम, प्रखंड प्रमुख दीपमाला, सूर्य प्रकाश, संजय भगत, विरेंद्र प्रसाद, दशरथ प्रसाद, विनोद प्रसाद, शंभु प्रसाद, कामेश्वर सिंह, राजेश बैठा, अशोक राम, नवीन प्रसाद, हेमंत कुमार सिंह, ज्ञान रंजन मिश्र, जहुर रंगसाज सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. गढ़वा में फल वितरण आज गढ़वा. पूर्व मंत्री झामुमो के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर गढ़वा में सोमवार को छठ व्रतियों के बीच फल एवं छठ पूजन सामग्री का वितरण करेंगे. झामुमो गढ़वा के तत्वावधान में शहर के रंका मोड़ पर घंटा घर के समीप प्रातः आठ बजे से फल वितरण किया जायेगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
