माता-पिता देते हैं जीवन,सार्थक बनाते हैं शिक्षक : देव

टीडीएम कॉलेज में पुरस्कार वितरण सह शिक्षक सम्मान समारोह

By DEEPAK | September 9, 2025 9:24 PM

टीडीएम कॉलेज में पुरस्कार वितरण सह शिक्षक सम्मान समारोह प्रतिनिधि, गढ़वा श्री बंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय के अधौरा टीडीएम इंटर कॉलेज में मंगलवार को पुरस्कार वितरण सह शिक्षण सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महाविद्यालय के अध्यक्ष राजेश्वर प्रताप देव, प्राचार्य धनंजय सिंह सहित अन्य अतिथियों ने उद्घाटन किया. मौके पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए महाविद्यालय के अध्यक्ष राजेश्वर प्रताप देव ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के भाग्य विधाता होते हैं. माता -पिता भले ही उन्हें जीवन देते हैं, परंतु उस जीवन को सार्थक शिक्षक ही बनाते हैं. शिक्षकों का सच्चे मन से सम्मान मात्र से विद्यार्थियों का जीवन धन्य हो जाता है. लेकिन सम्मान में पूर्ण समर्पण की जरूरत होती है. ऐसा करनेवाले छात्र ही समाज में परिवर्तन का सूत्रधार बनते हैं. साथ ही आदर्श का प्रतीक बनकर प्रेरणा देते हैं. अनुशासन और लगन के साथ गुरु के निर्देशन में प्राप्त शिक्षा विद्यार्थियों को भगवान भी बना सकता है. मौके पर प्राचार्य धनंजय सिंह ने कहा कि शिक्षक अपने विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए कटिबद्ध होता है. भारत गुरु श्रेष्ठ देश है. यहां गुरुओं की परंपरा है. यही कारण है कि भारत को विश्व गुरु कहा जाता है. भारत में गुरुओं की महिमा, श्रेष्ठता और प्रतिष्ठा ऐसी थी है कि यहां भगवान को भी शिष्य के रूप में पहले शिक्षा ग्रहण करना पड़ा. बाद में वे भगवान के रूप में पूजे गये. श्री सिंह ने शिक्षकों से भी गुरुओं के संपूर्ण आदर्श को अपने जीवन में उतारने की अपील की. मौके पर शिक्षक उमेश कुमार सिंह, अमरेश कुमार यादव, सुनील सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है