राम मंदिर के प्रारूप में इस वर्ष तैयार होगा पंडाल, 13 लाख होंगे खर्च

1930 से लगातार 95 वर्षों से संघत मोहल्ले में की जा रही है दुर्गा पूजा

By Akarsh Aniket | September 7, 2025 8:43 PM

1930 से लगातार 95 वर्षों से संघत मोहल्ले में की जा रही है दुर्गा पूजा जितेंद्र सिंह, गढ़वा गढ़वा शहर के संघत मोहल्ला स्थित जय भवानी संघ पूजा पंडाल जिले का एक ऐसा धार्मिक व सांस्कृतिक केंद्र है, जहां पिछले 95 वर्षों से लगातार दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. यह परंपरा वर्ष 1930 से शुरू हुई थी, जब बैजू शाह, गौ-रक्षक शिवनाथ प्रसाद, रामदास माली, लक्ष्मण साहू, नंदलाल कसेरा, रामजी सोनी और सीताराम कसेरा समेत अन्य समाजसेवियों ने मिलकर यहां पहली बार दुर्गा पूजा की थी. समिति ने इस वर्ष लगभग 13 लाख रुपए का बजट तय किया है. इससे राम मंदिर के प्रारूप में आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. पंडाल के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और उनकी सुविधा के लिए बैरिकेडिंग, महिला एवं पुरुष पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. इसके अतिरिक्त भक्ति जागरण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. सोने व चांदी के आभूषण होता है मां का शृंगार जय भवानी संघ पंडाल की विशेषता यह है कि यहां मां दुर्गा के साथ-साथ लक्ष्मी, गणेश, सरस्वती और कार्तिक की प्रतिमा को सोने और चांदी के आभूषणों से सजाया जाता है. जिले का यह इकलौता पंडाल है, जहां इस तरह का भव्य श्रृंगार होता है. आभूषणों की वजह से श्रद्धालुओं का आकर्षण यहां विशेष रूप से बना रहता है. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रहती है ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित वातावरण में पूजा का अवसर मिल सके. 1990 में हुआ जय भवानी संघ का गठन वर्ष 1990 में स्थानीय युवाओं ने मिलकर जय भवानी संघ पूजा कनेटी का गठन किया गया था. इसके पहले अध्यक्ष केदारनाथ कश्यप थे. इस वर्ष कमेटी का अध्यक्ष अमन कश्यप को बनाया गया है. उपाध्यक्ष प्रिंस कांस्यकार, मयंक सोनी, चंदन मालाकार, अमन कश्यप, मोहित मोदनवाल, अतुल कश्यप, कोषाध्यक्ष निशांत कश्यप, टोनी सोनी, महामंत्री राहुल मोदनवाल, सह महामंत्री आकाश सोनी, विराट राजा विश्वास, अमित शर्मा, केतन मल्होत्रा, मंत्री अनिमेष सोनी, रोबिन कश्यप, दीपक कश्यप, विशाल कांस्यकार, प्रधान संगठन मंत्री विनय कांस्यकार, संगठन मंत्री भोलू सोनी, पीयूष सोनी, अमन सोनी, मीडिया प्रभारी संदीप जायसवाल, अंश आनंद, अपना शुभम, पीयूष जायसवाल, कार्यालय मंत्री अजय सोनी, भोला गुप्ता और पूजा प्रभारी आकाश सोनी व ललन सोनी को बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है