सुरेश्वरी मंदिर की तर्ज पर मां काली पूजा समिति करेगी पंडाल तैयार
सुरेश्वरी मंदिर की तर्ज पर मां काली पूजा समिति करेगी पंडाल तैयार
राजकमल तिवारी, गढ़वा
जिले में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है. इस साल काली स्थान प्रांगण में मां काली पूजा समिति द्वारा पूजा पंडाल का निर्माण कोलकाता के सुरेश्वरी मंदिर की तर्ज पर किया जा रहा है, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा. पंडाल निर्माण के लिए विशेष तौर पर कोलकाता के कारीगर बुलाये गये हैं, जो इसे अंतिम रूप देंगे. समिति के अनुसार इस पंडाल पर लगभग पांच लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. मां काली पूजा समिति गढ़वा जिले की सबसे पुरानी समितियों में से एक है. अविभाजित पलामू के समय से ही यह समिति पूजा का आयोजन करती आ रही है. 1978 में समिति की स्थापना हुई थी और तब से हर वर्ष यहां भव्य पूजा आयोजित की जाती है.
नवमी को होगा विशेष भंडारा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
