सुरेश्वरी मंदिर की तर्ज पर मां काली पूजा समिति करेगी पंडाल तैयार

सुरेश्वरी मंदिर की तर्ज पर मां काली पूजा समिति करेगी पंडाल तैयार

By Akarsh Aniket | September 3, 2025 9:04 PM

राजकमल तिवारी, गढ़वा

जिले में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है. इस साल काली स्थान प्रांगण में मां काली पूजा समिति द्वारा पूजा पंडाल का निर्माण कोलकाता के सुरेश्वरी मंदिर की तर्ज पर किया जा रहा है, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा. पंडाल निर्माण के लिए विशेष तौर पर कोलकाता के कारीगर बुलाये गये हैं, जो इसे अंतिम रूप देंगे. समिति के अनुसार इस पंडाल पर लगभग पांच लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. मां काली पूजा समिति गढ़वा जिले की सबसे पुरानी समितियों में से एक है. अविभाजित पलामू के समय से ही यह समिति पूजा का आयोजन करती आ रही है. 1978 में समिति की स्थापना हुई थी और तब से हर वर्ष यहां भव्य पूजा आयोजित की जाती है.

नवमी को होगा विशेष भंडारा

पूजा समिति के संयोजक पीयूष पाठक ने बताया कि पंडाल और मूर्ति निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. इस वर्ष अष्टमी और नवमी को भव्य भंडारे का आयोजन किया जायेगा. पूजा की सफलता सुनिश्चित करने के लिए समिति का गठन किया गया है. इसमें गिरीश नारायण चौबे को अध्यक्ष, राहुल पाठक और राजेश पाठक को सचिव, जितेंद्र पांडेय व संजीव पाठक को उपाध्यक्ष, अभिषेक पाठक, राजीव पाठक और प्रिंस पाठक को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. कमल किशोर पाठक पूजा प्रभारी, जबकि उमेश मद्धेशिया व उदय उपाध्याय भंडारा प्रभारी होंगे. राजा मद्धेशिया, मुकेश मद्धेशिया और अनिल कश्यप को सदस्य, वहीं विनोद पाठक, अशोक पाठक, प्रभुनाथ पाठक, ब्रजेश पाठक और अमृत शुक्ला को संरक्षक में शामिल किया गया है. इसके अलावा, विनोद शर्मा, विजय यादव, सांवरिया गुर्जर, चंदन कुमार, पिंटू कुमार और राजन पांडेय को सक्रिय सहयोगी के रूप में जिम्मेदारी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है