उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी सम्मानित
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी सम्मानित
गढ़वा. सहिजना स्थित सूरत पांडेय पब्लिक स्कूल में गुरुवार को टैलेंट हंट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को निदेशक सुधीर कुमार पाठक ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले बच्चों में ग्रुप ए से दिव्यांशु पाल (प्रथम), आदिल रजा (द्वितीय) और सोनाक्षी कुमारी (तृतीय), ग्रुप बी से साक्षी कुमारी और उदीत रिषी (प्रथम), आरोही कुमारी और सज्जन सिंह (द्वितीय), रितु प्रिया सिंह और चांद राजा (तृतीय), ग्रुप सी से विक्की कुमार (प्रथम), हिमांशु कुमार (द्वितीय), निशांत कुमार (तृतीय) को पुरस्कार और नगद राशि दी गयी. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सुधीर कुमार पाठक, प्राचार्य सतीश कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
