रंका में आजीविका महिला ग्राम संगठन ने निकाली प्रभात फेरी

रंका में आजीविका महिला ग्राम संगठन ने निकाली प्रभात फेरी

By Akarsh Aniket | November 14, 2025 9:04 PM

रंका. झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर रंकाखुर्द गांव में शुक्रवार को आजीविका महिला ग्राम संगठन ने प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी पूरे रंकाखुर्द गांव व टोला का भ्रमण किया. इसका नेतृत्व महिला ग्राम संगठन के विमला कुंवर ने किया. इस अवसर पर बीआरपी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि राज्य के 25 वर्ष पूरे होने पर रंका प्रखंड महिला ग्राम संगठन द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत कंचनपुर की मुखिया प्रतिमा देवी, पंचायत समिति सदस्य शिवशंकर राम, शेखर कुमार, वार्ड सदस्य आशुतोष तिवारी शामिल हुए. संगठन की सक्रिय सदस्य आशा देवी ने स्वास्थ्य, स्वच्छता, बालविवाह, डायन बिसाही निषेध पर विशेष जोर दिया. ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले समूहों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर समाजसेवी व पीएलवी अमरेंद्र कुमार, विपिन कुमार आदि उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है