ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत, आठ घायल

ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत, आठ घायल

By Akarsh Aniket | November 5, 2025 9:16 PM

रंका. रंका थाना क्षेत्र के बरवाहा के पास बुधवार को ऑटो पलटने से घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि आठ लोग घायल हो गये. मृतक की पहचान चैनपुर थाना के पचलेवा निवासी भोला यादव (65) के रूप में हुई है. वहीं बालकिशुन यादव व अजय यादव के हाथ टूट गया है. जबकि पोती नैंसी कुमारी (7 वर्ष), विशुनदेव यादव सहित छह लोग घायल हो गये हैं. घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतक के परिजनों ने थाना में बिना सूचना दिये शव को आनन-फानन अपने साथ गये. घटना के संबंध में घायल बालकिशुन यादव ने बताया कि वे लोग पचलेवा से ऑटो रिजर्व कर नतीनी के अन्नप्राशन में अपनी बेटी घर कुदरूम जा रहे थे. इसी क्रम में बरवाहा मोड़ के पास पहुंचने पर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसमें भोला यादव की मौत घटनास्थल पर हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है