कृषि में नयी तकनीक का उपयोग करने की जरूरत : डीडीसी

कृषि विभाग की ओर से जिलास्तरीय रबी कार्यशाला का आयोजन

By Akarsh Aniket | November 20, 2025 9:21 PM

कृषि विभाग की ओर से जिलास्तरीय रबी कार्यशाला का आयोजन प्रतिनिधि, गढ़वा कृषि पशुपालन व सहकारिता विभाग की ओर से गुरुवार को नवादा मोड़ स्थित बंधन मैरेज हॉल में जिला स्तरीय रबी कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला कृषि पदाधिकारी खुशबू पासवान, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी चंद्र किशोर कुमार, जिला परिषद सदस्य शंभू चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उप विकास आयुक्त ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है. देश की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है. आज किसानों को आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है. कृषि में नयी तकनीक का उपयोग करने की जरूरत है, ताकि बेहतर फसल उत्पादन प्राप्त हो सके. उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस तरह के कार्यशाला का आयोजन किया जाना चाहिये. शंभू चंद्रवंशी ने कहा कि राज्य सरकार की योजना को धरातल पर उतरने में कहीं न कहीं कृषि विभाग की उदासीनता दिखती है. आज आधे से अधिक किसान बीज की खरीदारी कर खेतों में बुवाई कर चुके हैं. इसके बाद अनुदानित दर पर मिलने वाले बीज जिले में पहुंचे. समय पर बीज नहीं मिलने से प्रत्येक वर्ष किसानों को परेशानी होती है. जिला कृषि पदाधिकारी खुशबू पासवान ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, इस मौके पर आत्मा गढ़वा के उप परियोजना निदेशक योगेंद्र सिंह, बीटीएम अजय साहू, मुरली श्याम तिवारी, प्रगतिशील किसान ब्रजेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है