ओबरा में बंदरों का आतंक, बच्ची को काटकर किया घायल
ओबरा में बंदरों का आतंक, बच्ची को काटकर किया घायल
मझिआंव. बरडीहा थाना क्षेत्र के ओबरा गांव में बंदरों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. रविवार को ओबरा गांव निवासी मनोज उरांव की 10 वर्षीय पुत्री संजू कुमारी पर एक बंदर ने अचानक हमला कर दिया. बंदर के काटने से संजू का बायां पैर बुरी तरह जख्मी हो गया. इस संबंध में गांव के ही बहादुर मौर्य, रंजीत कुमार, विकेश कुमार ने बताया कि बच्ची के माता-पिता घर पर नहीं थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्ची को रेफरल अस्पताल मझिआंव में भर्ती कराया. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से ओबरा गांव में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है बंदरों के झुंड न केवल बच्चों और बुजुर्गों पर हमला कर रहे हैं, बल्कि किसानों के फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. इधर भवनाथपुर रेंजर प्रमोद कुमार ने बताया कि बंदरों के काटने से मुआवजा का कोई भी प्रावधान नहीं है, फिर भी वे अपने प्रयास से उस बच्ची को मुआवजा देने का प्रयास करूंगा. किसानों की हो रही फसल बर्बादी के संबंध में उन्होंने कहा कि बंदर अगर फसल बर्बाद करते हैं तो भी मुआवजे का कोई प्रावधान नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
