विद्यालय प्रबंधन समिति की नियमित बैठक आवश्यक

विद्यालय प्रबंधन समिति की नियमित बैठक आवश्यक

By Akarsh Aniket | November 10, 2025 9:12 PM

गढ़वा. केंद्रीय विद्यालय की विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक सोमवार सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समिति के सदस्यों के रूप में नवोदय विद्यालय के प्राचार्य जयप्रकाश चौधरी, डीएवी गढ़वा के प्राचार्य एके मंडल, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार सिंह, विद्यालय के पीजीटी टीजीटी शिक्षकगण तथा अभिभावक प्रतिनिधि उपस्थित थे. इस दौरान विद्यालय प्रबंधन की ओर से एप्रोच रोड की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया. बताया गया कि सड़क के किनारे अतिक्रमण के कारण विद्यालय तक पहुंचने में कठिनाई होती है, यहां तक कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी विद्यालय परिसर तक नहीं पहुंच सकती, जो कि एक गंभीर विषय है. इस पर एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि इस विषय पर शीघ्र आवश्यक पहल की जायेगी, ताकि विद्यार्थियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने विद्यालय प्रशासन से यह भी कहा कि प्रबंधन समिति की बैठकें प्रत्येक चार माह के अंतराल पर नियमित रूप से आयोजित की जानी चाहिए, जिससे विद्यालय के विकास से संबंधित बिंदुओं पर सतत निगरानी बनी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है