जीएन कॉन्वेंट स्कूल में मना मैंगो डे, बच्चों में दिखा उत्साह

सभी फलों में राजा के नाम से मशहूर आम को समर्पित एक अनोखा कार्यक्रम जीएन कॉन्वेंट स्कूल के जूनियर विंग में उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया

By DEEPAK | July 7, 2025 10:35 PM

गढ़वा. सभी फलों में राजा के नाम से मशहूर आम को समर्पित एक अनोखा कार्यक्रम जीएन कॉन्वेंट स्कूल के जूनियर विंग में उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया. स्कूल परिसर में आयोजित मैंगो डे कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच आम से जुड़ी विविध प्रतियोगिताएं, चित्रकला और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. मौके पर स्कूल के निदेशक ने कहा कि आम सिर्फ एक फल नहीं, बल्कि भारत की समृद्ध विरासत और प्रेम, प्रचुरता एवं समृद्धि का प्रतीक है. मैंगो डे न सिर्फ इस स्वादिष्ट फल के महत्व को समझने का अवसर देता है, बल्कि इसके संरक्षण और संवर्धन का भी संदेश देता है. कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों – शिवांश केसरी, वेदांश केसरी, मिस्टी गुप्ता, प्रिंस ठाकुर, आंचल केसरी, श्रेया शीतल को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही सभी बच्चों को मीठे और रसीले आम का स्वाद भी चखाया गया. इस सफल आयोजन में उपप्राचार्य बसंत ठाकुर, संतोष प्रसाद, कृष्ण कुमार, वीरेंद्र शाह, सरिता दुबे, नीरा शर्मा, शिवानी कुमारी, नेहा केसरी, सुनीता कुमारी, रागिनी कुमारी, पूजा प्रकाश, विकास कुमार और दिनेश कुमार सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है