शराब भट्ठी ध्वस्त, 11 क्विंटल जावा महुआ किया नष्ट

एसडीएम ने रामपुर में की औचक छापेमारीतीन संदिग्ध आरोपियों की पहचान की गयी है

By Akarsh Aniket | November 17, 2025 8:46 PM

एसडीएम ने रामपुर में की औचक छापेमारीतीन संदिग्ध आरोपियों की पहचान की गयी है प्रतिनिधि, गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार ने मझिआंव प्रखंड के रामपुर में अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध औचक छापेमारी की. लगभग दो माह पूर्व भी एसडीएम ने अपनी अगुवाई में इस इलाके में कार्रवाई की थी. एसडीएम को फिर से इलाके में शराब निर्माण की शिकायतें मिल रही थीं, जिसको लेकर उन्होंने छापेमारी की. मौके पर सुरक्षा कर्मियों की मदद से एक भट्टी को मौके पर ध्वस्त किया गया. वहीं इलाके में सघन जांच करने पर झाड़ियों के बीच ड्रमों में भरकर रखी गयी लगभग 11 क्विंटल जावा महुआ (अर्ध निर्मित शराब) व शराब बनाने की सामग्री को बरामद कर नष्ट कर दिया गया. छापेमारी की भनक लगते ही तस्कर स्थल छोड़कर फरार हो गये. हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों की निशानदेही के आधार पर तीन संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गयी है, जिनमें प्रकाश पासवान, रामजीवन पासवान व अखिलेश पासवान शामिल हैं. एसडीएम ने इन्हें आदतन अपराधी घोषित करते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 129 के तहत गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू की है. एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में चल रहे अवैध कारोबार विधि व्यवस्था के लिए चुनौती बन रहे हैं. अवैध शराब निर्माण करने वालों को माफ नहीं किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है