प्रचार प्रसार के अभाव में ज्ञान केंद्र का लाभ नहीं उठा पा रहे लोग

अधिकांश समय केतार व बलिगढ़ में संचालित केंद्र रहते हैं बंद

By Akarsh Aniket | November 7, 2025 9:14 PM

अधिकांश समय केतार व बलिगढ़ में संचालित केंद्र रहते हैं बंद केतार (गढ़वा) सरकार के द्वारा लाखों रुपये खर्च कर ज्ञान केंद्र का संचालन किया जा रहा है. हालांकि केतार में इसका पूर्ण लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. प्रखंड के केतार व बलिगढ़ में संचालित ज्ञान केंद्र प्रचार-प्रसार व जागरूकता के अभाव में बंद पड़े हैं. जानकारी के अभाव में ग्रामीण यहां उपलब्ध सुविधाओं का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. सरकार द्वारा इन केंद्रों में आलमारी, कुर्सी, टेबल सहित अन्य आवश्यक संसाधन व पाठ्य सामग्री उपलब्ध करायी गयी है, ताकि ग्रामीणों को शिक्षा, सूचना और सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके. लेकिन नियमित संचालन और प्रचार के अभाव में केंद्र निष्क्रिय हो गये हैं. ग्रामीण शुशील कुमार, मनिषा कुमार, विष्णु प्रजापति, दिलीप कुमार ने बताया कि ज्ञान केंद्र कभी कभार ही खुलता है. यदि इन केंद्रो को सक्रिय किया जाये तो यह पढ़ाई और सरकारी जानकारी प्राप्त करने का महत्वपूर्ण माध्यम बन सकता है. केतार मुखिया प्रमोद कुमार व बलिगढ़ मुखिया ललिता कुमारी ने बताया कि जानकारी के अभाव में केंद्र में काफी कम संख्या में पाठक आते हैं, जिस कारण केंद्र हमेशा नहीं खुलता. इसका व्यापक प्रचार प्रसार कर नियमित रूप से संचालन कराया जायेगा. फिलहाल इसकी चाभी पंचायत सचिव के पास है. इसके कारण बंद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है