नदी किनारे मिला मजदूर का शव, जांच शुरू
नदी किनारे मिला मजदूर का शव, जांच शुरू
प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा पुलिस ने गुरुवार को डाडरू नदी से एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान रंका थाना क्षेत्र के तमगे कला गांव निवासी भोला सिंह के पुत्र मुकेश सिंह (25 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक के भाई उमेश सिंह व उसके साथ काम करने आये मजदूर अशोक सिंह ने बताया कि बुधवार को मुकेश अपने घर से पहली बार गांव से गढ़वा में मजदूरी करने के लिए गया था. उसके साथ गांव के ही कुछ और मजदूर मजदूरी करने गये थे. नदी किनारे स्थित एक मकान में मुकेश अपने साथियों के साथ काम कर रहा था. इसी दौरान दोपहर के करीब 1:45 बजे खाना खाने के कुछ देर बाद वह अपने कुछ मजदूर साथियों के साथ नदी किनारे शौच करने के लिए गया. इस दौरान वह अपने साथियों से अगल हो गया. कुछ देर बाद उसके साथ गये लोग वापस लौट गये. कुछ समय बीतने के बाद जब वह वापस नहीं लौटा, तो उसके साथियों ने उसे फोन किया. बुधवार की शाम तक उसका कोई पता नहीं चला. वहीं परिजनों ने गुरुवार को उसकी खोजबीन शुरू की. इस दौरान नदी के किनारे उसका शव मिला. आशंका जतायी जा रहा है कि मुकेश की मौत विषैल जंतु के काटने से हो गयी है. उसके शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं पाये गये हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
