इस्लाम जिंदा होता है हर कर्बला के बाद…

रमना प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में इमाम हसन और हुसैन के शहादत की याद में मनाया जाने वाला मुस्लिम धर्मावलंबियों का मातमी पर्व मुहर्रम शांति और सद्भाव के साथ मनाया गया

By DEEPAK | July 6, 2025 11:00 PM

रमना. रमना प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में इमाम हसन और हुसैन के शहादत की याद में मनाया जाने वाला मुस्लिम धर्मावलंबियों का मातमी पर्व मुहर्रम शांति और सद्भाव के साथ मनाया गया. मुहर्रम की दसवीं तारीख को रमना और मड़वनिया मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के तत्वावधान में ताजिया,सिपहड़ ओर अखाड़े के साथ जुलूस निकाला गया,जो विभिन्न चौक-चौराहा होते हुए मडवनिया पंचायत भवन स्थित मिलनी स्थल पहुंच कर समाप्त हो गया.मिलनी के दौरान लोगों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाये, वहीं पारंपरिक वाद्य यंत्रों की शानदार प्रस्तुति ने लोगो का मन मोह लिया.इस दौरान लगाये जा रहे या हुसैन,या अली के सदा से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था.इस अवसर पर आयोजित लंगर खाने का उद्घाटन विधायक अनंत प्रताप देवी ,वरिष्ठ झामुमो नेता ताहिर अंसारी,जिप अध्यक्ष शांति देवी,प्रमुख करुणा सोनी,बीडीओ विकास पांडेय,थाना प्रभारी आकाश कुमार,रमना मुखिया दुलारी देवी,मड़वनिया मुखिया स्वीटी वर्मा,पूर्व मुखिया अखिलेश्वर पांडेय,सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार, विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा एवम समाजसेवी अनुज चंद्रवंशी,मुन्ना प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि इस्लाम मुहब्बत का पैगाम देता है तथा नफरत को मिटाता है. इस्लाम एक और नेक तथा मिलजुलकर रहने का संदेश देता है. कार्यक्रम के सफल आयोजन में अनवर अंसारी,अलीजन अंसारी,अलीमुद्दीन अंसारी, मनौअर अंसारी, खुर्शीद अंसारी,रज्जब अंसारी,जाकिर हुसैन अंसारी,असमुद्दीन अंसारी एवम एसडी खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही.कार्यक्रम का संचालन मौलाना शेर मोहम्मद फैजी ने किया.मौके पर बड़ी संख्या दोनो समुदाय के लोग मौजूद थे.इधर प्रखंड के बुलका,गम्हारिया,भगोडीह, बहियार,सिद्धी,टंडवा आदि गांवों में भी मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्वक मनाये जाने की खबर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है