बिहार चुनाव को लेकर इंटर स्टेट बोर्डर से आवागमन को बंद

बिहार चुनाव को लेकर इंटर स्टेट बोर्डर से आवागमन को बंद

By Akarsh Aniket | November 10, 2025 9:13 PM

कांडी. बिहार चुनाव को लेकर प्रखंड के इंटर स्टेट बॉर्डर पर लोगों की आवाजाही को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. कांडी थाना प्रभारी मोहम्मद अशफाक आलम ने कहा कि कांडी प्रखंड क्षेत्र के हरिहरपुर, बरवाडीह व बनकट घाट से सोन नदी पार कर बिहार से आवागमन को पूरी तरह रोक दिया गया है. उन्होंने कहा कि सोन नदी में नाव का परिचालन नहीं करने की सख्त हिदायत दी गयी है. मालूम हो कि बिहार राज्य में विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होना है. जिसमें सीमावर्ती रोहतास जिला का क्षेत्र भी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है