क्षमता निर्माण कार्यशाला में शिक्षकों को दी गयी जानकारी

शिक्षकों के लिए सीबीएसइ ने दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया

By DEEPAK | April 11, 2025 10:29 PM

गढ़वा. शहर के सोनपुरवा स्थित आरके पब्लिक स्कूल के सभागार में आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा, आरके पब्लिक स्कूल श्री बंशीधर नगर, आरके पब्लिक स्कूल ऊंचरी मझिआंव, आरके पब्लिक स्कूल हूर, एसएस विद्या मंदिर स्कूल, जीएन. कॉन्वेंट स्कूल गढ़वा, मिलेनियम पब्लिक स्कूल गढ़वा और एलाइट पब्लिक स्कूल गढ़वा के शिक्षकों के लिए सीबीएसइ ने दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में न केवल तकनीकी रूप से बल्कि पेशेवर रूप से भी प्रोत्साहित और प्रशिक्षित करना था. कार्यशाला का उदघाटन मुख्य अतिथि अलखनाथ पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर की.इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल मेदनीनगर से रवीना कुमारी, जीजीपीएस स्कूल मेदनीनगर से विजय पाण्डेय के अलावा, आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा के प्राचार्य संतोष पाण्डेय और अन्य शिक्षक उपस्थित थे. मौके पर अलखनाथ पाण्डेय ने शिक्षकों को समाज में उनके योगदान और भूमिका के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक अच्छा शिक्षक न केवल विद्यार्थियों को शिक्षा देता है, बल्कि उनका जीवन संवारने के लिए भी एक मार्गदर्शक होता है. उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला शिक्षकों को न केवल पेशेवर रूप से प्रशिक्षित करने के लिए, बल्कि छात्रों के समग्र विकास में सहयोग देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. बनाने का अवसर मिला, ताकि वे अपने छात्रों को उच्चतम स्तर पर शिक्षा प्रदान कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है