पंचायत उन्नति सूचकांक के बारे में दी जानकारी

पंचायत उन्नति सूचकांक के बारे में दी जानकारी

By Akarsh Aniket | September 6, 2025 9:06 PM

केतार. केतार व मुकुंदपुर पंचायत सचिवालय प्रांगण में शनिवार को मुखिया प्रमोद कुमार और मूंगा साह की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. बैठक में पंचायत सचिव आयुषी चौबे व आदित्य कुमार ने पंचायत उन्नति सूचकांक के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह पोर्टल भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा विकसित किया गया है. इसका उद्देश्य ग्राम पंचायत से जुड़े सभी विभागों का डाटा संग्रहित कर उसे ऑनलाइन दर्ज करना है. पंचायत उन्नति सूचकांक में 11 लाइन विभाग शामिल हैं. इन विभागों से संबंधित आंकड़े ग्राम सभा की स्वीकृति के बाद पोर्टल पर दर्ज किये जाते हैं, जिससे पंचायत के विकास कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होती है. मौके पर मुखिया प्रमोद कुमार ने कहा कि ग्रामसभा के माध्यम से लिए गये निर्णय पंचायत के विकास में सहायक सिद्ध होंगे. इस अवसर पर रोजगार सेवक धीरेंद्र विश्वकर्मा, वार्ड सदस्य बीरबल राम, सुजीता देवी, रम्भा देवी, अवध ठाकुर, अमृत कुमार, मोजहिदीन अंसारी, साकिर अंसारी, सुमिला कुमारी समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है