इंदिरा गांधी में भारत को विश्व स्तर पर दिलायी सशक्त पहचान

इंदिरा गांधी में भारत को विश्व स्तर पर दिलायी सशक्त पहचान

By Akarsh Aniket | October 31, 2025 8:35 PM

श्री बंशीधर नगर. भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को नगर उंटारी कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान जिला महासचिव ओमप्रकाश चौबे और ने इंदिरा गांधी के जीवन और योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपने साहस, निर्णायक नेतृत्व और देशभक्ति के बल पर भारत को विश्व स्तर पर एक सशक्त पहचान दिलायी. उनके द्वारा किये गये कार्य आज भी देशवासियों को प्रेरणा देते हैं. कार्यक्रम का संचालन नगर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों द्वारा किया गया और अंत में देशभक्ति के नारों के साथ श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुई. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संतोष प्रकाश, प्रखंड महासचिव सूरज विश्वकर्मा, रितेश पासवान, प्रकाश कुमार मेहता, राजू खान, विकास विश्वकर्मा, ओम प्रकाश यादव, दिलीप श्रीवास्तव, जंग बहादुर सिंह, जावेद खान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है