गढ़वा में डायरिया से मौत के बाद 40 घंटे तक पड़ा रहा वृद्धा का शव, बेटा-बहू शव छोड़ भागे

मृतका तेतरी देवी के तीन बेटे सहित भरा-पूरा परिवार होने के बावजूद पड़ोसी ने दी मुख्गनि

By DEEPAK | August 9, 2025 11:43 PM

मृतका तेतरी देवी के तीन बेटे सहित भरा-पूरा परिवार होने के बावजूद पड़ोसी ने दी मुख्गनि प्रतिनिधि, भवनाथपुर (गढ़वा) भवनाथपुर पंचायत के बुका गांव के तीनकोनिया टोला में डायरिया से हुई 80 वर्षीय वृद्ध महिला तेतरी देवी के शव को छोड़ परिजन फरार हो गये. जिला परिषद सदस्य शर्मा रंजनी, मुखिया बेबी देवी व अन्य ग्रामीणों के सहयोग से शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया. हिंदू धर्म में कहा जाता है कि मरने पर पुत्र मुखाग्नि देता है, तो मरने वाले को मुक्ति मिलती है. लेकिन बुका गांव में तेतरी देवी के तीन बेटे, नाती-नतनी से घर भरा हुआ था. ग्रामीणों व उसके पुत्र बिंदू बियार के अनुसार गुरुवार को डायरिया से तेतरी देवी की मौत हो गयी. उसके पति हरचरन बियार की मृत्यु पहले ही हो चुकी है. वृद्ध महिला तेतरी देवी की मौत के बाद से उसके बेटा-बहू, नाती-नतनी सहित पूरा परिवार डायरिया के इलाज के नाम पर घर से भाग खड़े हुए. 40 घंटे तक उसका शव लावारिस हालत में घर में पड़ा रहा. शनिवार को जानकारी मिलने पर गांव के कुछ लोग जेसीबी से गढ्ढा खोद कर उसे दफनाने की तैयारी में थे. इसी बीच जिला परिषद सदस्य शर्मा रंजनी, मुखिया बेबी देवी को इसकी जानकारी हुई. दोनों प्रतिनिधि ग्रामीण के सहयोग से शनिवार को अंतिम संस्कार की तैयारी की गयी. मुखिया ने कफन की व्यवस्था की और उसका अंतिम संस्कार किया गया. गांव के ही रामलाल भुइयां ने मुखाग्नि देकर हिंदू धर्म के अनुसार संस्कार की प्रक्रिया पूरा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है