साइबर फ्रॉड होने के बाद तुरंत 1930 पर करें कॉल

साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए प्रभात खबर ने किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

By Akarsh Aniket | September 15, 2025 9:36 PM

साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए प्रभात खबर ने किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन संदीप कुमार, केतार गढ़वा जिला के केतार प्रखंड क्षेत्र के जमा दो उच्च विद्यालय (छाताकुंड ) में सोमवार को प्रभात खबर नेसाइबर फ्रॉड से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक पिंटू कुमार, सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार, आदित्य कुमार ने छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को डिजिटल फ्रॉड से संबंधित जाकारी दी और साइबर फ्रॉड बचने के उपाय भी बताये. इस दौरान कहा गया कि साइबर फ्रॉड होने के बाद तुरंत इसकी जानकारी 1930 पर कॉल कर दें. इस मौके पर शिक्षक शैलेश कुमार, सरिता कुमारी, अनुज कुमार, सुरेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे. अधिकारियों की सलाह बैंक अधिकारी बन कोई भी ओटीपी मांगे तो न देंः पिंटू कुमार झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक पिंटू कुमार ने कहा कि आये दिन बैंक में खाते से पैसे उड़ाये जाने की शिकायत मिलती है. परती कुश्वानी पंचायत से सबसे अधिक शिकायतें आतीं हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी बैंक अधिकारी बनकर लोन व सरकारी योजनाओं के नाम पर कॉल करके ओटीपी मांगे तो न दें. इससे साइबर ठगी की जाती है. साथ ही अपरिचित व्यक्ति का व्हाट्सएप कॉल न उठायें. समय रहते टोल फ्री नंबर पर करें शिकायतः चंदन कुमार सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि साइबर फ्रॉड होने के बाद लोग थाने में शिकायत करने पहुंचते हैं. यदि समय रहते साइबर फ्रॉड की शिकायत टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल कर की जाये तो अपराधी को पकड़ा जा सकता है. उन्होंने कहा कि आजकल साइबर अपराधी पुलिस बनकर फोन करते हैं. फोन कर वह कहते हैं कि आपके परिजन को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है और पैसे की मांग करते हैं. इस चक्कर में लोग पैसा डाल देते हैं. साइबर ठगी होने के बाद जब अपने परिजन से बात करते हैं तो पता चलता है कि उनके साथ कुछ हुआ ही नहीं था. उन्होंने कहा कि साइबर अपराध को लेकर www.cybercrime.gov.com पर तत्काल शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. अनजान लिंक पर क्लिक न करेंः आदित्य कुमार सब इंस्पेक्टर आदित्य कुमार ने कहा कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें. सोशल मीडिया पर अपने प्रोफाइल को लॉक करके रखें. सोशल मीडिया पर साइबर अपराधी दूसरों की तस्वीर लगाकर बीमार होने का बहाना बनाकर पैसे की ठगी करते हैं. उन्होंने कहा कि साइबर अपराध के साथ-साथ महिला सुरक्षा भी जरूरी है. किसी भी अप्रिय घटना होने पर 112 पर कॉल करें. शिक्षको व छात्रों ने कहा प्रभात खबर का आयोजन सराहनीयः राजीव कुमार प्रधानाध्यापक राजीव कुमार ने प्रभात खबर के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि परती कुश्वानी पंचायत सुदूरवर्ती आदिवासी बहुल पंचायत है. ऐसे में प्रभात खबर की ओर से यह पहल अति सराहनीय है. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट किया. कार्यक्रम में छात्रों ने बहुत कुछ सीखाः रादेश्वर शिक्षक राजेश्वर ठाकुर ने कहा कि इस कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं को बहुत कुछ सीखने को मिला. इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन महीने में एक बार होना काफी जरूरी है. इससे लोग ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं. ग्रामीण महिलाओं को करूंगी जागरूकः प्रीति कार्यक्रम में नौवीं कक्षा की छात्रा प्रीति कुमारी ने कहा कि इस कार्यक्रम से हमने साइबर फ्रॉड एवं महिला सुरक्षा को लेकर काफी कुछ सीखा. यहां से मिली जानकारी ग्रामीण महिलाओं से साझ़ा कर उन्हें भी जागरूक करूंगी. घर जाकर अभिभावकों को इसकी जानकारी दूंगाः नीतीश दसवीं कक्षा के नीतीश कुमार ने कहा कि घर जाकर अपने अभिभावकों को जागरूक करूंगा. अभिभावकों को किसी भी अपरिचित व्यक्ति को अपना ओटीपी नहीं देने के लिए जागरूक करूंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है