हुसैन की कुर्बानी पूरी दुनिया के लिए मिसाल है : जीके सिन्हा
मुहर्रम के अवसर पर शहर के मझिआंव मोड़ पर बबलू एंड संस ने जुलूस में शामिल लोगों के लिए शर्बत, पानी और मीठा का नि:शुल्क वितरण किया.
गढ़वा. मुहर्रम के अवसर पर शहर के मझिआंव मोड़ पर बबलू एंड संस ने जुलूस में शामिल लोगों के लिए शर्बत, पानी और मीठा का नि:शुल्क वितरण किया. इस सेवा शिविर का उद्घाटन गढ़वा व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं गढ़वा जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष गौतम कृष्ण सिन्हा ने किया. इस अवसर पर श्री सिन्हा ने कहा कि मुहर्रम मातम का त्योहार है, जो इंसानियत, बलिदान और सत्य के रास्ते पर चलने की सीख देता है. उन्होंने कहा कि हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी पूरी दुनिया के लिए मिसाल है. मुहर्रम हमें आपसी भाईचारे, प्रेम और मानवता की भावना को मजबूत करने का संदेश देता है. उन्होंने बबलू एंड संस के इस पुनीत प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की सामाजिक सेवाएं समाज में आपसी सहयोग और भाईचारे की मिसाल पेश करती हैं.मौके पर अधिवक्ता प्रेम सिंह, सौरभ धर दुबे, अनुराग चंदेल, सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पटवा, कमेटी के सदस्य बबलू रंगसाज, मनीष कुमार, शौकत खान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे. जुलूस में शामिल लोगों ने स्टॉल पर रुककर शर्बत और जलपान ग्रहण किया तथा इस सेवा के लिए आयोजकों का आभार जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
