नवनिर्मित अस्पताल को छह माह से उद्घाटन का इंतजार
नवनिर्मित अस्पताल को छह माह से उद्घाटन का इंतजार
कांडी. प्रखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ परिसर में बना नवनिर्मित अस्पताल भवन पिछले छह महीने से उद्घाटन का इंतजार कर रहा है. संवेदक ने अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा कर स्वास्थ्य विभाग को छह माह पूर्व ही हैंडओवर कर दिया था, लेकिन करोड़ों रुपये की लागत से तैयार यह अस्पताल अभी तक शुरू नहीं हो सका है. प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ गोविंद सेठ ने बताया कि अस्पताल तक पहुंचने के लिए सुगम रास्ता नहीं होने के कारण भवन का उद्घाटन संभव नहीं हो पा रहा है. 30 बेड वाले इस अस्पताल का शिलान्यास तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने 8 अप्रैल 2018 को किया था. निर्माण कार्य पूरा होने में आठ साल का समय लगा. भवन तैयार होने के बावजूद अब तक इलाज शुरू न होने से लोगों में नाराजगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
