रोमांचक मुकाबले में ग्रीन ब्ल्यू की टीम ने यूथ क्लब को हराया

शतकीय पारी के लिए अभिषेक को मिला मैन ऑफ द मैच पुरस्कार

By Akarsh Aniket | November 15, 2025 9:12 PM

शतकीय पारी के लिए अभिषेक को मिला मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे जिला क्रिकेट लीग में शनिवार को ग्रीन ब्ल्यू क्रिकेट क्लब और यूथ क्लब के बीच मुकाबला हुआ. रोमांचक मुकाबले में ग्रीन ब्ल्यू की टीम ने छह रन से जीत दर्ज की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन ब्ल्यू क्रिकेट क्लब ने 257 रन बनाये. टीम की ओर से अभिषेक सिंह ने 113 रन की शानदार पारी खेली. वहीं शुभम घोष ने 57 रन का योगदान दिया. यूथ क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में भोला ने 8 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाये. जबकि मानसदीप, अर्पित गिरी और रूपेश ने 1-1 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूथ क्रिकेट क्लब की टीम 251 रन पर सिमट गयी. टीम की ओर से रूपेश कुमार ने शानदार 98 रन बनाये. वहीं मानसदीप ने 33 रन का योगदान दिया. ग्रीन ब्ल्यू क्रिकेट क्लब की ओर से शिवम ने 2 विकेट व हसनैन, सचिन, विकेक और जसवंत ने 1-1 विकेट लिये. मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अभिषेक कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्हें चंदन कश्यप ने सम्मानित किया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है