तीन माह से नहीं मिल रहा था अनाज,बीडीओ ने की जांच
प्रखंड में एक डीलर ने राशन उठाव के 38 दिनों के बाद भी लाभुकों के बीच राशन का वितरण नहीं करने का आरोप है.
कांडी. प्रखंड में एक डीलर ने राशन उठाव के 38 दिनों के बाद भी लाभुकों के बीच राशन का वितरण नहीं करने का आरोप है. मामला है पतरिया पंचायत के सड़की गांव का है. आरोप हैं कि यहां जनवितरण प्रणाली के दुकानदार राम प्रवेश बैठा ने सोमवार को तीन महीने जून,जुलाई व अगस्त का राशन का वितरण शुरू किया. वहीं गोदाम प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि 29 मई को जून का, आठ जून और चार जुलाई को अगस्त महीने का राशन की आपूर्ति डीलर को किया गया है. विभाग ने 30 जून तक तीन महीने का राशन का वितरण करने का आदेश प्राप्त था. आश्चर्य की बात तो यह है कि डीलर द्वारा लाभुकों से दो महीना जून व जुलाई का अंगूठा लगवा लिया गया था. उसके बाद भी राशन नहीं दिया गया. पीडीएस डीलर का कहना है कि बारिश होने के कारण राशन वितरण में विलंब हुआ. सोमवार को बीडीओ राकेश सहाय ने इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पीडीएस डीलर के दुकान की जांच की.जांच में पाया गया कि लाभुकों को 35 किलोग्राम में चार किलोग्राम काट कर राशन दिया जा रहा है. साथ ही लाभुकों को कंकड़ – पत्थर व मिट्टी मिला हुआ गेंहू डीलर द्वारा दिया जा रहा था.जिस पर बीडीओ ने लाभुकों से कहा कि सभी लाभुक गेहूं को वापस डीलर को कर दें .उन्होंने 20 जुलाई तक तीनों महीना का राशन व एक महीना मई के चना दाल का वितरण सुनिश्चित करने को कहा. जांच के दौरान बीडीओ ने वहाँ उपस्थित सभी लाभुकों से कहा कि कोई भी लाभुक अपना पूरा राशन लेंगे.अगर डीलर कम राशन देते हैं तो इसकी सूचना मुझे दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
