धान क्रय केंद्र नहीं खोलकर सरकार बिचौलियों को दे रही बढ़ावा : भाजपा

धान क्रय केंद्र नहीं खोलकर सरकार बिचौलियों को दे रही बढ़ावा : भाजपा

By Akarsh Aniket | November 21, 2025 9:04 PM

प्रतिनिधि, गढ़वा भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने किसानों की समस्या को लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर प्रहार किया है. उन्होंने कहा है कि झामुमो सरकार में किसान त्राहिमाम कर रहें हैं. हेमंत सरकार धान क्रय केंद्रनहीं खोल रही है. इसके कारण क्षेत्र में किसान अपनी धान को माफिया के हाथों औने-पौने दाम में बेचने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार में हर क्षेत्र में माफियागिरी चरम पर है. किसान अन्नदाता हैं, लेकिन उन्हें दलाल व माफिया के हाथों औने-पौने दामों में अपनी फसल को बेचने पर मजबूर होना पड़ रहा है. झारखंड का यह सबसे बड़ा दुर्भाग्य है कि राज्य सरकार समय से धान क्रय केंद्र नहीं खोलती है. इससे यह साबित होता है कि धान क्रय माफियाओं को झामुमो सरकार का संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने कहा कि धान खरीद मामले में हेमंत सरकार की उदासीनता व समय से धान खरीद नहीं होने से किसानों के बीच हेमंत सरकार के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि झामुमो सरकार एक सोची-समझी चाल के तहत धान क्रय केंद्र देर से शुरू कराती है. इससे किसानों को कम लाभ देना पड़े. दूसरी तरफ धान माफिया गांव-गांव घुमकर खेत खलिहान से धान खरीद कर वहीं धान सरकार के धान क्रय केंद्र पर बेच देते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है