जिले के सभी प्रखंडों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आज से
सभी प्रखंडों में 11 से 4 बजे तक बहु-सेवा शिविरों का होगा आयोजन
– सभी प्रखंडों में 11 से 4 बजे तक बहु-सेवा शिविरों का होगा आयोजन गढ़वा. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान के तहत गढ़वा जिले के सभी प्रखंडों में शुक्रवार से शुरू होगा. यह कार्यक्रम 5 दिसंबर तक चलेगा. इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं और सेवाओं को सीधे ग्रामीण व शहरी नागरिकों के द्वार तक पहुंचाना है, ताकि शासन का लाभ अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित हो सके. उपायुक्त दिनेश यादव ने बताया कि जिले भर के सभी पंचायतों, नगर परिषद और नगर पंचायतों में यह शिविर एक साथ आयोजित होंगे. शिविर का आयोजन पूर्वाहन 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्रत्येक प्रखंड के पंचायत भवन सहित अन्य चिन्हित स्थलों पर किया जायेगा .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
