12 करोड़ से बनेगा गढ़वा नगर परिषद का भवन, कचरा तालाब का भी होगा जीर्णोद्धार
12 करोड़ से बनेगा गढ़वा नगर परिषद का भवन, कचरा तालाब का भी होगा जीर्णोद्धार
प्रमुख संवाददाता, रांची गढ़वा शहर के सोनपुरवा क्षेत्र में नगर परिषद का नया भवन बनाया जायेगा. जुडको ने भवन के डिजाइन को मंजूरी देते हुए निर्माण कार्य के लिए एजेंसी का चयन कर लिया है. नगर परिषद भवन के लिए चिह्नित स्थान पर सड़क किनारे कचड़ा तालाब भी स्थित है. जुडको ने कचड़ा तालाब के जीर्णोद्धार की भी योजना बनायी है. तालाब के बगल में नगर परिषद के नये भवन का निर्माण कराया जायेगा. लगभग 12 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति पर जी प्लस तीन मंजिला भवन बनेगा. फूड कोर्ट, पर्याप्त पार्किंग स्थल, उद्यान, लाइटिंग, महिला व पुरुष शौचालय, लिफ्ट, फायर फायटिंग आदि सुविधाएं भवन में उपलब्ध करायी जायेगी. वहां जन-सुविधाओं के लिए अलग-अलग काउंटर भी होगा. भवन निर्माण के लिए तालाब को भरा नहीं जायेगा. कचड़ा डंपिग वाले स्थान का विकास किया जायेगा. तालाब के गंदे पानी को ट्रीट कर स्वच्छ बनाने के लिए वहां सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जायेगा. ट्रीटमेंट के बाद कचरा तालाब का पानी ओवरफ्लो होने पर सोनपुरवा जलाशय में प्रवाहित हो जायेगा. जिससे जलाशय का पानी भी प्रदूषित नहीं होगा. कचरा तालाब के किनारे किनारे लैंड स्केपिंग भी करायी जायेगी. वहां पेड़-पौधे के साथ फूलों के पौधे भी लगाये जायेंगे. जुडको के अधिकारियों ने बताया कि भवन निर्माण के लिए किसी तालाब या नदी को क्षति नहीं पहुंचायी जायेगी. गढ़वा नगर परिषद ने ही स्थल चयन कर डिजाइन एवं डीपीआर तैयार कराया है. उ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
