आकांक्षी ज़िलों की डेल्टा रैंकिंग में गढ़वा को प्रथम स्थान

गढ़वा ज़िले को देशभर के आकांक्षी ज़िलों की डेल्टा रैंकिंग में माह जनवरी और फरवरी 2025 में लगातार प्रथम स्थान मिला हैं.

By DEEPAK | June 28, 2025 9:44 PM

गढ़वा. गढ़वा ज़िले को देशभर के आकांक्षी ज़िलों की डेल्टा रैंकिंग में माह जनवरी और फरवरी 2025 में लगातार प्रथम स्थान मिला हैं. प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए ज़िला प्रशासन की पूरी टीम व गढ़वा वासियों को बधाई दी है. मालूम हो कि नीति आयोग द्वारा जारी आकांक्षी ज़िलों की डेल्टा रैंकिंग में गढ़वा ज़िले ने लगातार दो माह से पूरे देश के 112 ज़िलों में सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि यह उपलब्धि प्रशासनिक प्रतिबद्धता, विभागीय समन्वय, बेहतर कार्यान्वयन एवं जनभागीदारी का प्रतिफल है. डीसी ने कहा कि ज़िला प्रशासन ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि, आधारभूत संरचना और वित्तीय समावेशन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सतत प्रयास किया. समुदाय की सक्रिय भागीदारी और पंचायतों व विभागों के साथ बेहतर तालमेल ने गढ़वा को यह सम्मान दिलाने में अहम भूमिका निभायी. यह उपलब्धि गढ़वा के प्रशासनिक तंत्र, समर्पित अधिकारियों-कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों व नागरिकों की साझा मेहनत और विकास के प्रति प्रतिबद्धता की प्रतीक है. यह सफलता गढ़वा की विकास यात्रा को नयी गति और दिशा प्रदान करेगी. बताया गया कि लगातार दो माह जनवरी व फरवरी 2025 में देशभर में उत्कृष्ट स्थान लाने के लिए गढ़वा जिले को प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी, जिसका उपयोग गढ़वा जिले के विकास कार्यों में किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है