गढ़वा ने लातेहार को 6-2 से हराकर अगले चरण में प्रवेश किया

अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट

By Akarsh Aniket | November 13, 2025 8:00 PM

अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट रोमारियो लकड़ा व सहेंदर लकड़ा ने दो-दो गोल दागे प्रतिनिधि, गढ़वा लोहरदगा जिले में चल रहे अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट में गढ़वा की टीम ने लातेहार को 6-2 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया. मैच की शुरुआत से ही गढ़वा की टीम आक्रामक दिखी. खेल के 5वें मिनट में ही सहेंदर लकड़ा ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. हालांकि 9वें मिनट में लातेहार की टीम ने वापसी करते हुए स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दिया. इसके बाद गढ़वा के खिलाड़ियों ने 15वें और 21वें मिनट में रोमारियो लकड़ा के लगातार दो गोल की बदौलत 3-1 की बढ़त बना ली. मध्यांतर से ठीक पहले 39वें मिनट में सहेंदर लकड़ा ने अपना दूसरा गोल दागकर गढ़वा की बढ़त को 4-1 तक पहुंचा दिया. दूसरे हाफ की शुरुआत रोमांचक रही. 42वें मिनट में लातेहार ने एक गोल दागा, लेकिन 60वें मिनट में गढ़वा के मोहन कुमार ने विपक्षी रक्षा पंक्ति को भेदते हुए एक शानदार गोल कर स्कोर 5-2 कर दिया. खेल के अंतिम क्षणों में रूपेश मांझी ने छठा गोल कर गढ़वा की जीत को पक्का कर दिया. अब गढ़वा का अगला मुकाबला शुक्रवार को पलामू और लोहरदगा के बीच की विजेता टीम से होगा. टीम कोच जेम्स बड़ा और टीम मैनेजर कंचन कुमार ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की. वहीं गढ़वा जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष आलोक मिश्रा, कार्यकारी सचिव अरविंद कुमार, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ राम, संरक्षक अमृत शुक्ला, रेखा चौबे, अनीता दत्त व अन्य पदाधिकारियों ने टीम को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है