शहर में गंगा दशहरा पर गंगा आरती का कार्यक्रम कल

शहर में गंगा दशहरा पर गंगा आरती का कार्यक्रम कल

By SANJAY | June 3, 2025 8:31 PM

गढ़वा.

आगामी पांच जून को गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित दानरो नदी के तट पर गंगा दशहरा के अवसर पर एक गंगा आरती कार्यक्रम का आयोजन होगा. यह आयोजन एकल अभियान गढ़वा अंचल के तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जनमानस को आध्यात्मिक चेतना से जोड़ना, नदियों के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देना है. इस कार्यक्रम में संगठन के व्यास कथाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे, जो उपस्थित जनसमूह को धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध करने का प्रयास करेंगे. इधर कार्यक्रम को लेकर संगठन के पदाधिकारियों की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. पतंजलि केसरी ने की. उन्होंने कहा कि गंगा दशहरा का पर्व जल स्रोतों के प्रति श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करने का अवसर होता है. दानरो नदी पर इस प्रकार की आरती से लोगों में नदियों के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना जागृत होगी. बैठक में संगठन के सचिव अरुण मेहता ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की कल्याणपुर के मुखिया अशोक कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि यह कार्यक्रम क्षेत्र की सांस्कृतिक गरिमा को बढ़ाने वाला साबित होगा और स्थानीय लोगों की भागीदारी से इसका प्रभाव और भी व्यापक होगा. इस अवसर पर अंचल व्यास उपेंद्र, गतिविधि प्रमुख राजीव यादव व सामाजिक कार्यकर्ता सियाराम शरण वर्मा सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे. आज सहिजना छठ घाट पर होगी गंगा आरतीविश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशहरा की पूर्व संध्या पर बुधवार की शाम शहर के सहिजना छठ घाट पर बाहर से आये कलाकारों द्वारा गंगा आरती का आयोजन होगा. गायत्री परिवार, पर्यावरण परिवार, आरपी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट एवं सहिजना छठ पूजा सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में गंगा आरती का आयोजन संध्या पांच बजे से शुरू होगा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार उपस्थित होंगे. कार्यक्रम में उपस्थित सामाजिक व अध्यात्मिक संगठन के लोग दानरो नदी के जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर सामूहिक संकल्प लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है