करंट लगने से ससुर की मौत, बहू झुलसी
करंट लगने से ससुर की मौत, बहू झुलसी
गढ़वा. रंका थाना क्षेत्र के दूधवल गांव में शुक्रवार को करंट की चपेट में आने एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि उसकी बहू झुलस गयी. मृतक की पहचान दूधवल गांव निवासी मंसूर अंसारी के रूप में हुई है. उसकी बहू रूखसाना बीबी को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात में हुई वर्षा व तेज हवा के कारण करंट प्रवाहित नंगा एलटी तार एक खेत में गिरा हुआ था. शुक्रवार सुबह रूखसाना गाय को चराने के लिए खेत में लेकर गयी हुई थी. इसी दौरान गाय करंट की चपेट में आ गयी. गाय को छुड़ाने के क्रम में रूखसाना करंट की चपेट में आ गयी. उसके चिल्लाने पर ससुर ने उसे तार से अलग किया. हालांकि इस क्रम में वह खुद करंट की चपेट में आ गये. इसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर ससुर व बहू दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने ससुर को मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
