लंबित कांडों का जल्द से जल्द करें निष्पादन
एसपी ने श्री बंशीधर नगर व केतान थाने का किया औचक निरीक्षण
एसपी ने श्री बंशीधर नगर व केतान थाने का किया औचक निरीक्षण प्रतिनिधि, केतार जिले में अपराध नियंत्रण और व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर गढ़वा के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने शुक्रवार को श्री बंशीधर नगर और केतार थाने का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुराने लंबित कांडों की गहन समीक्षा की. एसपी ने सभी अनुसंधानकर्ताओं को निर्देश दिया कि इन मामलों का निष्पादन जल्द से जल्द किया जाये. उन्होंने नगर उंटारी थाना प्रभारी से विभिन्न मामलों और पुलिस के समक्ष आ रही समस्याओं की भी जानकारी ली. एसपी ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कई निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि वारंटियों और अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर विशेष ध्यान दें, गश्ती व्यवस्था को मजबूत करने के साथ इंटेलिजेंस नेटवर्क को निरंतर सक्रिय रखें ताकि अपराध पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके. एसपी ने निरीक्षण के दौरान थाना के विभिन्न रजिस्टरों (पंजी) का अवलोकन किया और उन्हें अपडेट करने का निर्देश दिया. न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन पर जोर दिया गया. बिहार चुनाव के मद्देनजर विशेष चौकसी एसपी अमन कुमार ने आगामी बिहार चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र में विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लगातार पेट्रोलिंग की जाये. ्भारी मात्रा में नगद राशि ले जाने वालों पर विशेष ध्यान दिया जाये. एसपी ने थाना परिसर की मूलभूत व्यवस्थाओं पर भी ध्यान दिया. उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था और आवासन के लिए उपलब्ध बैरकों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
