धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में आठ को हिरासत में लिया

धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में आठ को हिरासत में लिया

By Akarsh Aniket | October 29, 2025 8:51 PM

प्रतिनिधि, रंका रंका अनुमंडल मुख्यालय के सुकुलडीह मुहल्ले में धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में आठ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. बताया गया है कि विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इन सभी को मौके पर पकड़कर पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गये लोगों में फादर विपिन कुमार (निवासी–तुलसी दामर, नगर ऊंटारी), कविता कुमारी, सुचिता कुमारी, तथा सुकुलडीह निवासी बबन घांसी और उसकी पत्नी प्रमिला देवी सहित तीन अन्य युवक शामिल हैं. विश्व हिंदू परिषद के मोहित चौधरी, अविनाश चौधरी व भाजपा नेता राजेश पांडेय उर्फ उत्तम पांडेय ने बताया कि ये सभी लोग सुकुलडीह के आधा दर्जन घांसी परिवारों को ईसाई धर्म में परिवर्तित करने का प्रयास कर रहे थे. धर्म परिवर्तन की यह प्रक्रिया बबन घांसी के घर में चल रही थी. सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी को हिरासत में ले लिया. प्रमिला देवी ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने दो महीने पहले ईसाई धर्म अपनाया था। उनका कहना है कि धर्म परिवर्तन के बाद उनका बीमार पुत्र ठीक हो गया और उन्हें ईसाई धर्म अच्छा लगा. इसी वजह से वे अपने मोहल्ले के अन्य लोगों को भी धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रही थी. इस संबंध में एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह ने बताया कि फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है. पूछताछ पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई पर निर्णय लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है