शराब के नशे में भतीजे ने चाचा की पीट-पीटकर हत्या की
गांव से कुछ दूरी पर साथ में शराब पीने गये थे दोनों
गांव से कुछ दूरी पर साथ में शराब पीने गये थे दोनों प्रतिनिधि, रंका रंका थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव में शुक्रवार की रात शराब के नशे में एक भतीजे ने अपने चाचा की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान खिलोधर कोरवा (50 वर्ष) के रूप में की गयी है, जबकि आरोपी भतीजा एमपी कोरवा है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात करीब 10 बजे खिलोधर कोरवा और उसका भतीजा एमपी कोरवा गांव में घर से कुछ दूरी पर शराब पीने गये थे. शराब पीने के बाद जब दोनों वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में एमपी कोरवा मोबाइल से गीत सुन रहा था. इसी दौरान चाचा ने उसका मोबाइल पटक दिया. इस बात से भतीजे ने चाचा से लाठी छीनकर हमला कर दिया, जिससे खिलोधर की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही एएसआइ राजेश कुमार झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी रवि कुमार केसरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि शराब के नशे में भतीजे एमपी कोरवा ने अपने चाचा खिलोधर कोरवा की हत्या की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
