शराबी पति ने पत्नी को पीटा, घायल

थाना क्षेत्र के नवादा गांव में नशाखोर पति ने अपनी पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया

By DEEPAK | July 8, 2025 10:18 PM

गढ़वा. थाना क्षेत्र के नवादा गांव में नशाखोर पति ने अपनी पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल महिला सद्दाम हुसैन अंसारी की पत्नी साहिन परवीन बतायी गयी है. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में शाहीन परवीन ने आरोप लगाया है कि उसका पति सद्दाम हुसैन घर में कुछ नहीं देता है. इसके अलावा वह घर में रखा हुआ मोबाइल फोन को नशा पान करने के लिए 1500 सौ रुपये में किसी के हाथ बेच दिया. इस बात की जानकारी होने पर उसकी पत्नी ने विरोध किया तो उसे मारपीट कर घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद उसके रिश्तेदारों ने उसे घायल अवस्था में उठाकर गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

बारिश में घर गिरा, आठ परिवार हुए बेघर

चिनिया. प्रखंड के बिलैतीखैर पंचायत के रानी चेरी गांव निवासी आदिम जनजाति परिवार के दुर्गावती कोरईन का घर बरसात के पानी में गिर गया. उसे रहने के लिए घर नहीं है. वह गिरे हुए घर के दीवार पर प्लास्टिक लगाकर रह रही है. महिला दुर्गावती कोरइन ने कहा कि उसे आवास नहीं मिला है. रहने के लिए एक मिट्टी के घर भी था वह भी बारिश से गिर गया.घर में आठ परिवार हैं, जो सभी बेघर हो गये हैं. महिला ने कहा कि वह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुबोध कुमार से भी गुहार लगायी है, लेकिन उनके द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा. लेकिन अब तक आवास नहीं मिल सका.अब बरसात में हम सभी परिवार को काफी परेशानी हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है