20 करोड़ की राशि से दुरुस्त होगा ड्रेनेज सिस्टम

गढ़वा नगर पर्षद ने प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजा

By DEEPAK | August 19, 2025 9:55 PM

गढ़वा नगर पर्षद ने प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजा प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा शहर में जल जमाव की समस्या दूर करने के लिए कार्य योजना तैयार की गयी हैं .शहर के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए नगर पर्षद प्रशासन ने डीपीआर तैयार कर , स्वीकृति के लिए नगर विकास विभाग को भेजा है. कहा जा रहा जो कार्ययोजना तैयार की गयी है, उसके मुताबिक कार्य होने पर वैसै जगह जहां जल जमाव की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण आम जनों को परेशानी होती हैं ,उससे लोगों को निजात मिलेगी. 20 करोड़ की है कार्ययोजना गढ़वा शहर के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए गढ़वा नगर पर्षद ने सर्वे का कार्य कराया था ,उसके बाद शहर की जरूरत के हिसाब से लगभग 20करोड़ की कार्य योजना तैयार की गयी हैं. बताया गया कि 15 वें वित्त की राशि से निर्माण होना हैं ,लेकिन फंड के अभाव में काम आंगे नहीं बढ़ रहा हैं .गढ़वा में शहरी जल निकासी की समस्या है, जिसके कारण सड़कें जलमग्न हो जाती हैं, पानी प्रदूषित हो जाता है और रहने की जगहें गंदी हो जाती हैं, स्थिति यह हैं कि इस बार बारिश में कई इलाकों में जहां पानी प्रवेश कर गया ,वहीं सदर अस्पताल परिसर में पानी भरा रहा था . क्या कहते हैं पदाधिकारी गढ़वा नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार का कहना हैं शहर की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सक्रियता के साथ काम हो रहा है. शहर में नाला नाली की व्यवस्था दुरूस्त हो, इसे लेकर डीपीआर तैयार कर नगर विकास विभाग को भेजा गया है. मंजूरी मिलते ही काम शुरू होगा. एक सप्ताह के अंदर दुरुस्त होंगी घंटा घर की घड़ी गढ़वा शहर की हृदयस्थली हैं रंका मोड़ यहां स्थापित घंटा घर शहर की खूबसूरती को बढ़ाता हैं ,लेकिन पिछले कुछ माह से घंटा घर की घड़ी बंद हैं ,इसकी भी देखरेख की जिम्मेदारी नगर पर्षद की हैं .इस मामले में कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि घंटा घर के देखभाल के लिए एक कर्मी को नियुक्त कर दिया गया हैं ,तकनीकी खराबी के कारण घंटा घर की घड़ी बंद था ,जिसे ठीक कराने के लिए भेजा गया ,एक सप्ताह अंदर वह ठीक हों जायेगा,आगे ऐसी स्थिति न बने इस पर भी फोकस किया जा रहा हैं .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है