किसी भी तरह के अपराध से न डरें, डीएलएसए है साथ

किसी भी तरह के अपराध से न डरें, डीएलएसए है साथ

By Akarsh Aniket | November 10, 2025 9:17 PM

गढ़वा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के 30वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हंसकेर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सचिव निभा रंजना लकड़ा ने कहा कि किसी भी तरह के अपराध से डरने की जरूरत नहीं है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार उनकी सहायता के लिए हर वक्त तैयार है. कार्यक्रम का समापन स्कूल की शिक्षिका पुष्पा कुमारी व वार्डन अनुपा प्रतिभा तिर्की के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया. कार्यक्रम के दौरान पीएलवी सुधीर कुमार चौबे, स्कूल की शिक्षिका रीती कुमारी, प्रतिभा दुबे आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है