दिन-रात मरीजों की सेवा में लगे रहते हैं चिकित्सक

शहर के चिनिया रोड स्थित परमेश्वरी मेडिकल सेंटर में मंगलवार को राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ ने हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया

By DEEPAK | July 1, 2025 10:03 PM

गढ़वा. शहर के चिनिया रोड स्थित परमेश्वरी मेडिकल सेंटर में मंगलवार को राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ ने हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया. सभी चिकित्सकों और स्टाफ ने मिलकर केक काटकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और डॉक्टर्स डे को यादगार बनाया. कार्यक्रम के दौरान अस्पताल के संस्थापक डॉ. ज्वाला प्रसाद सिंह ने कहा यह दिन चिकित्सा पेशेवरों की सेवा, समर्पण और मानवता को सम्मान देने के लिए समर्पित है. इस वर्ष की थीम उनकी देखभाल कौन करता है, जो हमारी देखभाल करते हैं, उन डॉक्टरों की देखभाल की आवश्यकता को उजागर करती है. जो निःस्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा करते हैं. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की भूमिका न केवल मरीजों के उपचार में है, बल्कि समाज के स्वास्थ्य की नींव रखने में भी उनका अभूतपूर्व योगदान होता है. वे अक्सर अपनी व्यक्तिगत भलाई की परवाह किये बिना दिन-रात मरीजों की सेवा में लगे रहते हैं. अस्पताल के लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. निशांत सिंह ने कहा कि इस वर्ष की थीम मास्क के पीछे उपचार करने वालों को कौन ठीक करता है. डॉक्टरों की मानवता, उनके संघर्ष और उनकी भी देखभाल की आवश्यकता को रेखांकित करती है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर हर दिन दूसरों की जान बचाने के लिए खुद को प्राथमिकता से पीछे रखते हैं. इस थीम का उद्देश्य यही है कि समाज को उन चिकित्सकों की भी चिंता करनी चाहिए जो हमारी चिंता करते हैं. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नीतू सिंह, ने कहा कि राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस केवल आपातकालीन समय में डॉक्टरों के योगदान की स्वीकृति का दिन नहीं है, बल्कि यह हर दिन गांवों, कस्बों और शहरों में उनकी सतत सेवा और समर्पण को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करने का अवसर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है