गायब मिलीं चिकित्सक, जतायी नाराजगी
एसडीएम ने सदर अस्पताल किया औचक निरीक्षण
By Akarsh Aniket |
November 7, 2025 9:24 PM
एसडीएम ने सदर अस्पताल किया औचक निरीक्षण
...
प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा एसडीएम संजय कुमार ने गुरुवार की रात अचानक सदर अस्पताल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गाइनी विभाग में रात्रिकालीन इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अस्पताल में मौजूद नहीं मिलीं. रात लगभग 1:15 बजे किये गये निरीक्षण में एसडीएम ने पाया कि जनरल इमरजेंसी में डॉ सरफराज ड्यूटी पर मौजूद थे, वहीं ड्रेसिंग कक्ष, मेडिकल और सर्जिकल वार्ड में भी कर्मी अपनी ड्यूटी पर थे. एसडीएम ने मरीजों के परिजनों से अस्पताल सेवाओं की जानकारी ली, तो उन्होंने चिकित्सा कर्मियों के कार्य से संतोष जताया. लेकिन गाइनी विभाग में चिकित्सक के अनुपस्थित रहने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की. वहां केवल नर्सें ड्यूटी पर थीं, जिन्होंने बताया कि रात में डॉक्टर ऑन कॉल रहती हैं और अधिकतर प्रसव संबंधी कार्य वे स्वयं ही करती हैं. एसडीएम ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि जब रोस्टर में गाइनी विभाग की चिकित्सक की ड्यूटी निर्धारित है, तो उनकी उपस्थिति अनिवार्य है. किसी गर्भवती महिला या प्रसूता का इलाज बिना डॉक्टर के होना गंभीर लापरवाही है. उन्होंने इस पर तत्काल स्पष्टीकरण मांगे जाने की बात कही. साथ ही सदर अस्पताल की उपाधीक्षक और सिविल सर्जन को अव्यवस्था दूर करने और रात्रि पाली में चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है