जिला अधिवक्ता संघ ने आंदोलन जारी रखने का लिया निर्णय

जिलाअधिवक्ता संघ भवन में शुक्रवार को कार्यकारिणी के साथ-साथ संघ के वरीय सदस्यों की बैठक हुई

By DEEPAK | August 9, 2025 11:28 PM

गढ़वा. जिलाअधिवक्ता संघ भवन में शुक्रवार को कार्यकारिणी के साथ-साथ संघ के वरीय सदस्यों की बैठक हुई.बैठक में कहा गया कि 25 जुलाई से गढ़वा जिला के उपायुक्त के न्यायालय कार्य का अधिवक्ता बहिष्कार कर रहे हैं. बताया गया कि उपायुक्त ने अधिवक्ताओं से सम्मानजनक व्यवहार नहीं किया था, जिसके बाद जिला अधिवक्ता संघ के सभी सदस्य उपायुक्त के न्यायालय कार्य से अपने आप को अलग रखे हुए हैं. बैठक में आंदोलन की समीक्षा की गयी, कहा गया कि अभी तक उपायुक्त के स्तर से आंदोलन समाप्त कराने की दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है. जब तक वरीय पदाधिकारी या उपयुक्त ने इस विषय पर कोई पहल की. जब तक उपायुक्त या फिर कोई वरीय अधिकारी के स्तर से वार्ता नहीं होता ,तब तक संघ का आंदोलन जारी रहेगा. बैठक में तय किया कि पूर्व में मुख्य सचिव के साथ अन्य वरीय अधिकारियों को जो प्रस्ताव की कॉपी भेजी है, उसका पुनः स्मारक पत्र भेजा जाये और जरूरत पड़ने पर संघ का प्रतिनिधि मंडल राज्य सरकार के वरीय पदाधिकारी से मिलकर अपनी पीड़ा व वस्तु स्थिति की अवगत कराये. बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भृगु नाथ चौबे एवं महासचिव मृत्युंजय तिवारी ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है